Arvind Srivastava
भारत का आम चुनाव 20२४ शुरू हो चुका है, ऐसे में कई राजनीतिक विश्लेषक इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि इस चुनाव का विजेता कौन होगा? क्या श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे? सवाल यह है कि क्यों या क्यों नहीं?
भाजपा और उसके गठबंधन की स्पष्ट समझ है कि यदि 20२४ के आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जीतेगा, तो श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे। इसलिए जो लोग वोट देने जाएंगे, उनके मन में यह तस्वीर साफ होगी कि अगर वे अपना वोट बीजेपी को देंगे तो श्री नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन ‘ इंडी गठबंधन’ इस बारे में जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है की नरेंद्र मोदी जो ७५ साल के होने के बाद भाजपा के संबिधान, जो उन्होंने ने खुद बनाया है, के अनुसार अगले साल सन्यास ले लेंगे और अपने बाद अमित शाह को प्रधान मंत्री बना देंगे | इसके साथ ही ‘ इंडी गठबंधन’ ये भी अफवाह फैला रहा है की मोदी जी अगले दो महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को दो महीने बाद हटा देंगे | इंडी गठबंधन’ ऐसा दुष्प्राधार इस लिए कर रहा है क्योंकि वह ये बात अच्छी तरह से जनता है की देश की जनता मोदी जी के नाम पर ही वोट देती है और ऐसे में अगर जनता में मन में ये बात बैठा दी जाय की मोदी जी अगले साल सन्यास ले लेंगे को मोदी के वोटर निराश होकर वोट देने नहीं जायेंगे और इससे इंडी गठबंधन को लाभ होगा | यही बात यूपी के लिए भी है क्योकि योगी जी आम जनता में बहुत लोकप्रिय है और मोदी जी, योगी जी को हटा देंगे, ऐसी खबर फ़ैलाने से योगी जी के वोटर मोदी जी को वोट नहीं देंगे | किन्तु इंडी गठबंधन’ के नेता ये बात भूल जाते है कि आज के सोशल मीडिया के जमाने में जनता को गुमराह करना लगभग असंभव है | पहली बात कि भाजपा में ऐसा कोई विधान नहीं है कि ७५ साल का व्यक्ति अगर स्वस्थ है तो राजनीति में नहीं रह सकता और दूसरा योगी जी यूपी के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री है और ऐसे में मोदी जी भला योगी जी को क्यों हटाएंगे | रही -सही कसर भाजपा के दो बरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह और अमित शाह ने पूरी कर दी कि मोदी जी न केवल अगले 5 साल देश के प्रधान मंत्री रहेंगे बल्कि 2029 में भी लोकसभा के चुनाव में भाजपा का नेतृत्व करेंगे |
दूसरी ओर इंडी गठबंधन का नेता कौन होगा? ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अगर वे आम चुनाव जीतते हैं तो उनका नेता कौन होगा? लोगों को नहीं पता कि इंडी गठबंधन के चुनाव जितने पर उनका पीएम कौन होगा और यह बीजेपी के खिलाफ इंडी गठबंधन की एक बड़ी खामी है!
भारत में लगभग 70% लोग गाँवों में रहते हैं। मैंने स्वयं कई ग्रामीणों से बात की और उनसे पूछा कि वे किसे वोट देंगे? ज्यादातर लोगों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को वोट देंगे | इसका मतलब है कि गांवों में रहने वाले आम और गरीब लोगों की नजर में श्री नरेंद्र मोदी की एक महान छवि है और स्पष्ट रूप से इसके कई कारण भी हैं | भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भाजपा सरकार के सामाजिक कल्याण कार्यों और योजनाओं से खुश हैं। 10 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन, रु. करोडो गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा, पीएम किसान योजना, ३ करोड़ घर, करोडो घरो में नल से जल, 80 करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज, और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए 50 करोड़ बैंक खाते आदि कुछ ऐसी योजनाएं हैं जो भारत के गरीब लोगों को को यह बताती हैं कि कोई है जो वास्तव में उनकी कठिनाई के बारे में सोचता है और जिसने उनकी रोजमर्रा की कई समस्याओं का समाधान किया है और उनके जीवन को आसान बनाया है । इंडी गठबंधन के नेता मोदी जी को वेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास करते है जो की 100 % मिथ्या प्रतीत होता है! मेरे अनुमान से देश में जीतनी कम वेरोजगारी इस समय है उतनी कम कभी नहीं रही, और इसका कारण है प्रधान मंत्री की मुद्रा योजना | इस योजना के तहत लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोगो को अपना व्यसाय करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दिए गए जिसके परिणाम स्वरुप आज मुद्रा लोन लेने वाला पुरुष या महिला कम से कम 1 से 3 व्यक्तियों को रोजगार दे रहा है | ऐसे में इंडी गठबंधन द्वारा रोजगार में मुद्दे पर मोदी जी जो घेरने का प्रयास हवा – हवाई हो जाता है |
इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त छवि और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का तेज विकास भी एक प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से लोग भाजपा को वोट देंगे। भारत आज देश विश्व में 5 वी अर्थव्यस्था है और सभी प्रमुख अर्थशात्रियों का यह मानना है कि भारत अगले 4-5 सालो में विश्व की तीसरी अर्थव्यस्था बन जाएगा ! आज भारत में पहले की तुलना में दुगनी गति से सड़के बन रही है, रेल लाइन बिछ रही है, और शहर -शहर मेट्रो बन रही हैं | और तो और, 2026-27 तक देश की पहली बुलेट ट्रैन भी शुरू होने वाली है! आज देश में अंतराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और ट्रेन, देश में हुए विकास की एक चमचमाती तश्वीर पेश करते हैं | एक आकड़े के अनुसार नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकला है | आज आप भारत में ज्यादातर गावों में ज्यादातर लोगों के पास पक्के मकान हैं, और लगभग सबके पास विजली के कनेक्शन हैं और ये बात यह सिद्ध करती है कि वाकई देश में गरीबी कम हुई है और लोगों का जीवन सरल और खुशहाल हुआ है, और इसका एक मात्र कारण है कि देश का नेतृत्व दूरदर्शी नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में है |
विदेशों में आज भारत की छवि एक शक्तिशाली और संपन्न भारत की बन चुकी है और इस समय भारत को कोई भी देश अनदेखा नहीं कर सकता | नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति आज जीतनी सफल है उतनी इतिहास में कभी नहीं रही | भारत एक तरफ जहाँ रसिया से तेल खरीदता रहा तो वही दूसरी ओर अमेरिका से भी सम्बन्धो को मधुर बनाये रखा ! भारत की विदेश नीति की यह सफलता किसी करिश्मे से कम नहीं है और यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के बढ़ते हुए कद को दर्शाता है | आज का भारत किसी की परवाह किया बिना देश के हितों के अनुरूप किसी भी देश से समझौता करता है, जिसका सबसे बड़ा उदहारण ईरान के साथ चाबहार बंदरगाह समझौता है !
भारत द्वारा अपने सभी लोगो को कोरोना का टीका सफलता पूर्वक लगाना और विश्व के कई देशों को भी टीके की आपूर्ति करके लाखों लोगो के प्राणो की रक्षा करना, भारत द्वारा विश्व में पहली बार चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान उतारना , भारत द्वारा अपनी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल ( intercontinental ballistic missile ) बनानाऔर विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यस्था बनना देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों को अपने भारतीय होने पर गर्व का एहसास कराता है और लोग ये भली भांति जानते हैं कि ऐसा सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है |
अपने पिछले कार्यकाल में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने भी श्री नरेंद्र मोदी की छवि भारत के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में बनाई है जो देश के पक्ष में कोई भी कठोर निर्णय ले सकते हैं। भारत की जनता ने पाकिस्तान के खिलाफ श्री मोदी की कार्रवाई का पूरा समर्थन किया है और ज्यादातर लोगों का मानना है कि श्री मोदी ने देश की छवि बदल दी है,… अब भारत युक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल की तरह दुश्मन से बदला लेने वाला देश बन गया है। इसके अलावा आज का भारत चीन से उसी की भाषा में बात करता है और उसे बता दिया है की वह अब १९६२ वाला भारत नहीं है |
इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्धघाटन नरेंद्र मोदी जी ने किया और भाजपा के अलावा इंडी गठबंधन के सभी नेताओ ने राम मंदिर के उद्धघाटन समारोह का वहिष्कार किया ताकि एक खास वर्ग के वोट लिया जा सके, किन्तु ऐसा करके उन्होंने ज्यादातर हिन्दुओं के वोटों से हाथ धो दिया क्योकि श्रीराम इस देश में प्राणऔर देश की जनता राम विरोधियों को देश की सत्ता नहीं दे सकती | देश की जनता यह भली-भाँति जानती है कि अगर केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी जी की सरकार अगर नहीं होती तो राम मंदिर का फैसला कभी नहीं आ पता क्योकि मोदी और योगी जी की सरकारों ने राम मंदिर की राह में आने वाली हर बाधा को दूर किया जिससे सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर का अंतिम फैसला सुना सका |
४ जून को लोकसभा के चुनाव का रिजल्ट आएगा और ऐसे सैकड़ों कारण हैं जिससे इस बात की 100 % गॉरन्टी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी सत्ता में लौटेंगे, सीट भले ही कुछ कम – ज्यादा हो जाये |