विश्व हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है| वैसे तो मैं पिछले 10 सालों से लेख लिखता रहा हूं और मैं अपने लेख सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया करता था जिसे देखकर मेरे कुछ मित्रों ने मुझे ब्लॉक की वेबसाइट बनाकर ब्लागिंग करने का सुझाव दिया | चूँकि मैं एक आईटी कंसलटेंट हूं, इसलिए उनकी सलाह मुझे अच्छी लगी और मैंने एक ब्लॉग वेबसाइट बनाया और उसमें आर्टिकल लिखना शुरू किया | देश की वर्तमान समस्याओं और वर्तमान विषयों के बारे में मैं हमेशा अपने विचार प्रकट करते रहता था, चाहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो, या चाहे मित्रों के बीच चर्चा हो, जहाँ भी संभव होता, मैं अपने विचार प्रकट किया करता था | इसलिए मित्रों की सलाह के बाद मैंने अपनी विश्वहिंदी वेबसाइट के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करने का फैसला किया | पहले मैं अंग्रेजी में लेख लिखा करता था लेकिन फिर मैंने यह सोचा कि भारत में अंग्रेजी भाषा भले ही सब पढ़ न पाए लेकिन हिंदी तो लगभग सभी लोग लिख और पढ़ लेते हैं, मैंने हिंदी में ब्लॉगिंग करने का फैसला किया | इसके लिए हमने एक विश्व हिंदी डॉट इन डोमेन बुक किया और उसको डिजाइन करके विभिन्न विषयों जैसे देश समाज राजनीति कानून, धर्म, संस्कृति आदि विषयों के ऊपर अपने विचारों को व्यक्त करने का निश्चय किया | मेरे पोस्ट के बारे में आपके क्या विचार हैं, कृपया कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं |
धन्यवाद,
अरविन्द नाथ
विश्व हिंदी – न्यूज़ और ब्लॉग
Email: info@vishwahindi.in